
Maharajganj : नगर पंचायत पनियरा में अधिशासी अधिकारी के साथ अभद्रता, एक नामजद समेत 6 अज्ञात पर दर्ज हुआ मुकदमा
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : जिले के पनियरा थाना क्षेत्र में नगर पंचायत कार्यालय में घुसकर अधिशासी अधिकारी से अभद्रता और सरकारी दस्तावेज नष्ट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी कनुप्रिया शाही ने पनियरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने एक नामजद और छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना 19 मार्च 2025 की शाम करीब 5:30 बजे वार्ड नंबर 13, रानी लक्ष्मीबाई नगर की है। अधिशासी अधिकारी के अनुसार, वार्ड के सभासद राजू पाल अपने 5-6 साथियों के साथ जबरन उनके कार्यालय में घुस आए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फर्जी तरीके से मकान पास कराने का दबाव डाला। जब अधिशासी अधिकारी ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ अभद्रता और गाली-गलौज की।इतना ही नहीं, आरोपियों ने कार्यालय में तोड़फोड़ की और सरकारी दस्तावेजों को भी नुकसान पहुंचाया। घटना के बाद कार्यालय के आसपास लोग इकट्ठा हो गए, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए। अधिशासी अधिकारी कनुप्रिया शाही का कहना है कि राजू पाल आदतन अपराधी है और उस पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। घटना के बाद पीड़िता डरी हुई हैं और उन्हें किसी अनहोनी की आशंका है।पनियरा थाना प्रभारी निर्भय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj News :- युवती से मिलने गए युवक की हत्या के मामले में कोर्ट ने पिता-पुत्र को सुनाई उम्रकैद की सजा